बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में किन्नरों ने जमकर हंगामा (uproar between Kinnara in Bettiah) किया. सड़क पर आने जाने वाले भी परेशान हो गए. मामला दूसरे किन्नर के इलाके में बधाई मांगने का बताया जा रहा है. जैसे ही एक गुट के किन्नर ने दूसरे गुट के किन्नर को दूसरे इलाके में देखा तो पकड़कर उसे शिकारपुर थाने लेकर पहुंचे. लेकिन वहां भी किन्नरों ने खूब हंगामा किया. यही नहीं किन्नरों ने नग्न होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'
बताया जा रहा है नरकटियागंज के किन्नरों ने रामनगर के किन्नरों के वाहन में तोड़फोड़ की. फिर उन्हें पकड़कर शिकारपुर थाने लेकर आए. शिकारपुर थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ किन्नरों ने भी खूब हंगामा किया. रामनगर के गुलाबो गैंग के दो किन्नरों को नरकटियागंज के किन्नर उठाकर लाए. इन्हें छुड़ाने के लिए तीन किन्नरों के साथ चीनीमिल के पास किन्नरों के घर पहुंची. इसी दौरान कहा सुनी हो गई. दोनों गुटों में भिड़त शुरू हो गई. घर के बाहर खड़े वाहन में तोड़फोड़ शुरू हो गई. गाड़ी में बैठे गुलाबो किन्नर के ड्राइवर इस दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- फिर हुआ पटना में किन्नरों का हंगामा, कहा- न्याय मांगने जाते हैं तो पुलिस भी नहीं सुनती