बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बेमौसम बरसात से मक्के की फसल को नुकसान, किसान परेशान

दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मक्का की फसल को नुकसान पहुंचा है. जिसे लेकर किसान काफी परेशान हैं.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 21, 2021, 3:38 PM IST

बेतिया: मझौलिया में हुई बारिश से मक्का किसानों को बड़ी क्षति हुई है. दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मक्का की फसल को नुकसान पहुंचा है. जिसे लेकर किसान काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार के कई जिलों के लिए जारी किया यलो और ग्रीन अलर्ट जारी, गरज के साथ होगी बारिश की

मझौलिया के अहवर कुड़िया पंचायत के तुरहापट्टी के किसान पन्नालाल साह ने बताया ‘दो एकड़ में लगा मक्का डंठल सहित पानी में गिरकर भींग गया. इसका अभी सुखना भी मुश्किल है. एहतियात के तौर पर इसे खेतों से हटाने का काम जारी है. लेकिन जितना मक्का का बाल भींग गया है उसका सड़ना तय है.’

किसानों ने बताया कि इस बार मक्का का फसल अच्छा था. लेकिन बिन मौसम बरसात ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. यह नुकसान सिर्फ एक किसान की नहीं हैं, बल्कि प्रखंड के कई किसान इस बारिश से दुःखी हैं. कई किसानों का मक्का खेतों में ही पड़ा है. जो उठा नहीं पाये. बिन मौसम बरसात ने उनका बजट बिगाड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details