बेतिया:जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचारकी घटना घटी है. घटना रविवार की है. मामले में नाबालिग के पिता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें बैता पुर गांव निवासी सरल महतो को आरोपित किया गया है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर में 5 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी फरार
पुत्र को बहलाकर अप्राकृतिक यौनाचार
आरोप है कि बीते 18 अप्रैल को आरोपित ने उसके पुत्र को बहलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. आरोपित के घर शिकायत किये जाने पर उन्होंने आरोप को गलत बताते हुए घर से भगा दिया.
ये भी पढ़ें:शिवहर: 13 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले में आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि एफआईआर के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.