बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में अज्ञात महिला का शव बरामद, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - Bettiah Hazari Animal Fair Ground

पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 7, 2019, 3:34 PM IST

बेतिया: शहर के हजारी पशु मेला ग्राउंड से एक अज्ञात महिला का शव मिला है. जिसके बाद वहां शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.

शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़

शव की पहचान में जुटी पुलिस
हजारी पशु मेला ग्राउंड में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं, शव की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस भी मौके में पहुंच गई और शव की पहचान में जुट गई.

शव से आ रही थी तेज बदबू
दरअसल, सुबह लोग हजारी पशु मेला के रास्ते से जा रहे थे, तभी लोगों को तेज बदबू आने लगी, जिसके बाद लोगों ने देखा कि प्लास्टिक के बोरे में एक महिला का शव गढ़े में फेंका हुआ है. धीरे-धीरे लोग वहां इक्कठा होने लगें, शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी. स्थानीय लोगों की मानें तो तीन चार दिन पहले का शव लग रहा है. जिस उससे काफी बदबू आ रही है.

मामले की जांच करती पुलिस

नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की मानें तो महिला की हत्या कर शव को बोरे में डालकर हजारी पशु मेला में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details