बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के पिपरासी थानाक्षेत्र के सिसकारी सरेह में एक निजी पोखरे में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया है. इससे लाखों रुपये की मछली मर गई है. इसको लेकर मछली पालक ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
मछली पालक अवधेश बिंद व अनिरुद्ध साहनी ने बताया कि वे लोग एक निजी पोखरे को मछली पालने के लिए 10 हजार में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में किराए लिए हुए थे. इसमें 25 हजार रुपये के मछली का बीज डाल कर मछली पालन का कार्य शुरू कर दिए थे.