बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोखरे में अज्ञात लोगों ने डाला जहर, मछली पालक को 2.5 लाख का नुकसान - Poisoned

पीड़ित ने बताया कि मछली पालन में अक्टूबर से लेकर अब तक 30 हजार रुपये का मछली के दाने आदि में खर्च कर दिए थे. वर्तमान में सभी मछलियां एक से ढाई किग्रा की हो गई थी. सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के पोखरे में जहर डालने से सभी मछलियां मर गई. मछली मरने से उन लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है.

poison in  pond
poison in pond

By

Published : Feb 9, 2021, 8:44 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के पिपरासी थानाक्षेत्र के सिसकारी सरेह में एक निजी पोखरे में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया है. इससे लाखों रुपये की मछली मर गई है. इसको लेकर मछली पालक ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

मछली पालक अवधेश बिंद व अनिरुद्ध साहनी ने बताया कि वे लोग एक निजी पोखरे को मछली पालने के लिए 10 हजार में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में किराए लिए हुए थे. इसमें 25 हजार रुपये के मछली का बीज डाल कर मछली पालन का कार्य शुरू कर दिए थे.

ये भी पढ़ें:शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने पर ननिहाल में जश्न का माहौल, मिठाई खिलाकर दी बधाई

पीड़ित ने बताया कि मछली पालन में अक्टूबर से लेकर अब तक 30 हजार रुपये का मछली के दाने आदि में खर्च कर दिए थे. वर्तमान में सभी मछलियां एक से ढाई किग्रा की हो गई थी. सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के पोखरे में जहर डालने से सभी मछलियां मर गई. मछली मरने से उन लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details