बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News : रेलवे ट्रैक के नीचे हरहा नहर में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - हरहा नहर में मिला युवती का शव

बगहा में रेलवे ट्रैक के नीचे हरहा नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला है. नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडली अस्पताल भेजा है. साथ ही शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

हरहा नहर में मिला अज्ञात युवती का शव
हरहा नहर में मिला अज्ञात युवती का शव

By

Published : Apr 10, 2023, 12:53 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा रेलवे स्टेशन के चीनी मिल के पास हरहा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना आरपीएफ को दी जिसके बाद आरपीएफ ने इस मामले की जानकारी नगर थाना को दी. लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि लड़की के दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःबगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'

पुल के नीचे नहर में पड़ा था लड़की का शव: घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडली अस्पताल भेज दिया है, और अब शव की पहचान में नगर थाने की पुलिस जुटी हुई है. बगहा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हरिश्चंद्र ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली की हरहा नदी पुल के नीचे एक लड़की का शव पड़ा है. सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. अब पुलिस जांच में जुटी है.
"आज सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी की हरहा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव पड़ा है. जब वहां आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस गई तो लड़की का शव पाया गया. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच में जुटी है"-हरिश्चंद्र, पोस्ट प्रभारी, बगहा आरपीएफ

नहीं हुई है शव की पहचान: वहीं, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी के द्वारा लड़की की हत्या कर उसके शव को रेल ट्रैक पर रख दिया गया था और ट्रेन की धमक से शव हरहा नदी में गिर गया होगा. संभावना यह भी जताई जा रही है की युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है. लिहाजा पुलिस इस मामले में जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"ऐसा लगता है कि लड़की की हत्या कर उसके शव को रेल ट्रैक पर रख दिया गया था. ट्रेन की धमक से शव हरहा नदी में गिर गया होगा. युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है. हर एंगेल से जांच की जा रही है, अभी लड़की की पहचान नहीं हुई है"-अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details