बेतिया: जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में रॉड से हमलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बााद से गांव में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान रमपुरवा गांव वार्ड नंबर- 2 निवासी राकेश ठाकुर के रूप में हुई है. राकेश ठाकुर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने की है.
मृतक राकेश ठाकुर के पिता बिगू ठाकुर ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण मेरे बेटे राकेश की हत्या की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि राकेश और उसका एक दोस्त देवानंद भगत दोनों बाजार से एक ही साथ अपने घर आ रहा था. उसी दौरान दोनों को पीछे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में राकेश की स्थिति गंभीर हो गई. उसे इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.