बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रॉड से हमला कर युवक को किया घायल, इलाज के दौरान मौत - weast champaran

पुरानी रंजिश में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की रॉड से मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से गांव में मातम का महौल है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

unknown criminals attacked and killed a young man in bettiah
unknown criminals attacked and killed a young man in bettiah

By

Published : Dec 18, 2020, 7:35 PM IST

बेतिया: जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में रॉड से हमलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बााद से गांव में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान रमपुरवा गांव वार्ड नंबर- 2 निवासी राकेश ठाकुर के रूप में हुई है. राकेश ठाकुर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने की है.

मृतक राकेश ठाकुर के पिता बिगू ठाकुर ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण मेरे बेटे राकेश की हत्या की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि राकेश और उसका एक दोस्त देवानंद भगत दोनों बाजार से एक ही साथ अपने घर आ रहा था. उसी दौरान दोनों को पीछे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में राकेश की स्थिति गंभीर हो गई. उसे इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुआवजे की मांग
इसके अलावा परिजनों ने कहा कि राकेश ठाकुर शादीशुदा था और उसकी दो छोटी-छोटी बेटी भी है. वहीं, मृतक राकेश की पत्नी गर्भवती है. इसी वजह से ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

रोते-विलखते परिजन

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मझौलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक राकेश के परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details