बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला मैदान एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव क्षत-विक्षत हालत में पानी से भरे गड्ढे में पड़ा हुआ मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
बेतिया: हजारी पशु मेला मैदान से अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - police investigating
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पानी में गिरकर या फिर अन्य कारणों से भी मौत हो सकती है. इसलिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकता है.
युवक का शव बरामद
हजारी पशु मेला मैदान के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन शव को देखकर लग रहा है कि कुछ दिन पहले ही हत्या कर शव को फेंका गया है. फिलहाल पुलिस इसके हर पहलू पर जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पानी में गिरकर या फिर अन्य कारणों से भी मौत हो सकती है. इसलिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकता है. लेकिन शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को सुनसान पशु मेला मैदान में पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.