बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha Politics: बगहा पहुंचे केंद्रीय राज्य रेल मंत्री, बोले- 'काम की बदौलत हम जनता के बीच जा रहे हैं' - Bagaha News

लोकसभा चुनाव नजदीक है. इसी को देखते हुए केंद्रीय राज्य रेल मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे बगहा में वोटरों से मिलें. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यकाल के 9 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धि को गिनाया. कहा कि काम के बदौलत हम जनता के बीच जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 7:33 PM IST

रावसाहेब दादाराव दानवे, केंद्रीय राज्य रेल मंत्री, भारत सरकार

बगहाः भाजपा लोकसभा चुनाव 2023 (Lok Sabha Elections) की तैयारी में जोर शोर से जुटी है. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य रेल मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे शुक्रवार को वाल्मीकीनगर पहुंचे. उन्होंने मंदिर और मठों का भ्रमण किया. इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकीनगर के विशिष्ट वोटरों से मिले. कार्यकर्ताओं से बातचीत के उपरांत आदिवासी बहुल हरनाटांड़ में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में आम जन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics : 'देश में सबसे ज्यादा क्रिमिनल RJD में हैं'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर बड़ा हमला

कद्दावर नेता से मिले मंत्रीः मंत्री ने इस दौरान क्षेत्र के कद्दावर नेता से मिले. आदिवासियों के बीच जाकर मोदी सरकार के उपलब्धियों को एक एक कर गिनाया. मंत्री थरूहट की राजधानी हरनाटांड़ पहुंचे और वहां 10+2 उच्च विद्यालय प्रांगण में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन अंतर्गत आदिवासियों को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार की छोटी बड़ी सभी योजनाओं को गिनाते हुए मोदी सरकार के नौ वर्ष के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में कई सारे काम किए हैं. सरकार के 9 साल पुरा होने पर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. केंद्र के सभी मंत्री विधायक और सभी कार्यकर्ता सरकार के 9 साल के काम को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया, जो बहुत अच्छा है."- रावसाहेब दादाराव दानवे, केंद्रीय राज्य रेल मंत्री, भारत सरकार

पीएम के कार्य की सराहना कीः केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि महिलाओं और किसानों के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम हुआ. इसी काम के बदौलत हम जनता के बीच चुनाव में जा रहे हैं. देश के मान सम्मान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई कदम उठाए हैं. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह भी अभियान में शामिल हैं. अभियान के तहत अति विशिष्ट मतदाताओं के घर पहुंचकर बीजेपी नेता समर्थन मांग रहे हैं.

गरीबों को मिल रहा मुफ्त राशनः 2014 के बाद 30 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे किए हैं. इस 9 साल में सरकार की जो उपलब्धि है, उस उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने का काम 30 मई से लेकर 30 जून तक करने का निर्णय भाजपा ने लिया है. केंद्र के सभी मंत्री विधायक और सभी कार्यकर्ता सरकार के 9 साल के काम को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. 140 करोड़ में 80 करोड़ जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे है. इनका जीवन सुलभ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. हमें लगता है कि यह गरीबों के लिए बहुत अच्छा काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details