बगहा:एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करने बुधवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बगहा पहुंचे. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने आरजेडी पर सियासी हमला करते हुए कहा कि बाप ने चारा खाया और बेटों ने चिड़ियाघर की जमीन बेच दी.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मतदान करने की अपील
बगहा के विमल बाबू मैदान में बिहार और केंद्र के दो नामचीन मंत्रियों ने मतदाताओं के बीच एनडीए के पक्ष में मतदान करने के बाबत जोश का बिगुल फूंका. इस दौरान इन दोनों मंत्रियों ने बगहा, रामनगर और वाल्मीकिनगर के एनडीए प्रात्यशियों को जिताने की अपील की.
रिकवरी रेट बेहतर
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के प्रारंभ काल से ही उनका कहना था कि कोरोना हारेगा और बिहार जीतेगा और वही हुआ. वर्तमान समय में बिहार कोरोना की लड़ाई में पूरी दुनिया में अव्वल है. कोरोना से रिकवरी रेट 96 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही बिहार के घर-घर तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाया जाएगा.
चिड़िया घर की बेच दी जमीन
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनता को सम्बोधित करते हुए राजद के शासन काल को घेरे में लेते हुए कहा कि बाप ने चारा खा लिया. वहीं बेटों ने चिड़िया घर की जमीन बेच दी. इसके अलावा उन्होंने बगहा के कैलाशनगर में रेलवे किनारे बिना पर्चा के बसे हजारों लोगों को पीयूष गोयल से कह कर स्थायी पर्चा दिलवाया जाएगा.