बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amit Shah In Bihar: कल बेतिया आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, लौरिया में जनसभा को करेंगे संबोधित.. जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शनिवार को बेतिया दौरे पर (Amit Shah In Bettiah) हैं. यहां आकर बीजेपी के नेताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का शंखनाद करेंगे. इसके बाद पार्टी के कोर कमिटी की बैठक में जाएंगे. इस अवसर पर बीजेपी के राज्यस्तरीय कई नेता पहले से ही बेतिया में कैंपेनिंग करने में जुटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कल
बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कल

By

Published : Feb 24, 2023, 12:50 PM IST

बेतिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल

बेतिया:केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह कल बेतिया दौरे परआ रहे हैं. बीजेपी नेता 25 फरवरी को लौरिया के शाहू जैन स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा के सफलता के लिए बीजेपी के राज्यस्तरीय कई नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिमी चम्पारण से गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि अमित शाह यहीं से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का शंखनाद करेंगे.

ये भी पढ़ें-बेतिया: LJP के कई नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता BJP में शामिल, बोले- लोजपा में लोकतंत्र खत्म

कल अमित शाह करेंगे 2024 के लिए शंखनाद:गृह मंत्री अमित शाह के बारे में बताया जाता है कि वे कल ग्यारह बजे लौरिया के शाहू जैन स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे. उस संबोधन के बाद बौद्ध स्तूप लौरिया के नंदनगढ़ का भ्रमण करेंगे. वहां जाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जायजा लेंगे. वहां से सीधे किसान भवन पहुंचेंगे. जहां वाल्मीकिनगर के बीजेपी कोर कमिटी की बैठक करेंगे. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को चुनाव में जीतने का मूलमंत्र देंगे.

जेडीयू सांसद को टक्कर देगी बीजेपी:वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर इस समय जेडीयू पार्टी का कब्जा है. बताया जाता है कि इससे पहले वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद सतीश दुबे सांसद थे. इसके बाद जब एनडीए गठबंधन हुई तब यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई. वहीं इस बार जेडीयू सांसद सुनील कुमार अभी मौजूद हैं. जबकि बीजेपी जेडीयू सांसद सुनील कुमार के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी.

कई बीजेपी नेताओं की कैंपेनिंग: इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता गांव-गांव में जाकर कैंपेनिंग करने में जुटे हैं. इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले केंद्रीय टीम पहले से ही आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है. यहां शाहू जैन स्टेडियम में तैयारी अंतिम चरण में है. इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं भारतीय एसएसबी जवानों की तरफ से इंडो-नेपाल बॉर्डर को 33 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details