बेतिया:केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह कल बेतिया दौरे परआ रहे हैं. बीजेपी नेता 25 फरवरी को लौरिया के शाहू जैन स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा के सफलता के लिए बीजेपी के राज्यस्तरीय कई नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिमी चम्पारण से गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि अमित शाह यहीं से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का शंखनाद करेंगे.
ये भी पढ़ें-बेतिया: LJP के कई नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता BJP में शामिल, बोले- लोजपा में लोकतंत्र खत्म
कल अमित शाह करेंगे 2024 के लिए शंखनाद:गृह मंत्री अमित शाह के बारे में बताया जाता है कि वे कल ग्यारह बजे लौरिया के शाहू जैन स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे. उस संबोधन के बाद बौद्ध स्तूप लौरिया के नंदनगढ़ का भ्रमण करेंगे. वहां जाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जायजा लेंगे. वहां से सीधे किसान भवन पहुंचेंगे. जहां वाल्मीकिनगर के बीजेपी कोर कमिटी की बैठक करेंगे. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को चुनाव में जीतने का मूलमंत्र देंगे.