पश्चिम चंपारण: बगहा उपकारा में एक विचाराधीन कैदी कोरोनापॉजिटिव पाया गया है. जेल प्रशासन कैदी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. इधर संक्रमण की सूचना पर जेल में बंद अन्य कैदियों के बीच खलबली मच गई है.
ये भी पढ़ें : बगहा: सप्ताह में 3 दिन ही खुलेंगी दुकानें, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
जीएमसीएच में कराया गया भर्ती
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि विचाराधीन कैदी कोरोना पॉजिटिव है. कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, जिस एम्बुलेंस से कैदी को बेतिया स्थित जीएमसीएच ले जाया गया उसमें बैठे पुलिस कर्मियों के पास सुरक्षा संबंधी कोई साधन मौजूद नहीं दिखा. सिर्फ एम्बुंलेंस का ड्राइवर ही पीपीई किट पहने हुए थे.
इसे भी पढ़ें : बगहा: कोविड गाइडलाइंस को ताक पर रख कोचिंग संचालक करा रहे पढ़ाई, धड़ल्ले से संचालित हो रहे संस्थान
पुलिसकर्मियों को नहीं मिली सुविधा
स्थानीय समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज अदा कर रहे इन कोरोना वॉरियर्स के लिये सुविधाएं नदारत हैं. सरकार को इनकी सुरक्षा से संबंधित तमाम व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए. एम्बुलेंस पर सवार पुलिसकर्मियों न बताया कि उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गई है. वे जान को जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं और सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं.