बेतिया: बिहार के बेतिया में बच्चा चोरी (Child theft in Bettiah) की अफवाह में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. मझौलिया में दो युवक इस अफवाह का शिकार हो गए. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोई कानून हाथ में ना लें. इसके बावजूद अभी तक इस पर रोक नहीं लग पा रही है.
पढ़ेंःबेगूसराय में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई, 1 मौके से फरार
दो युवकों को किया अधमरा:मझौलिया के श्यामपुर बैठनिया में असमाजिक तत्वों ने बच्चा चोरी के आरोप में दो युवकों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है. दोनों युवक नौतन के बताये जा रहें हैं, जो अपने रिश्तेदारों के यहां जो रहे थे. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई है कि उनको बोलने में भी दिक्कत हो रही है. भीड़ ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर आई. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.