बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: खड़े ट्रक बाइक चालक ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

बेतिया में सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार की ताजा कबर
बिहार की ताजा कबर

By

Published : Dec 26, 2020, 11:04 PM IST

बेतिया : साठी थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी पुल के पहले कुष्ठ आश्रम के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैं. स्थानीय लोगों के सूचना देने पर साठी थाना पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.

साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पूर्व से ही घटना स्थल पर एक ट्रक खड़ा था. वहीं, साठी की तरफ से दो मोटसाइकिल सवार रात्रि करीब आठ बजे तेजी से आ रहे थे. इस दौरान वो अपना नियंत्रण खो बैठे और खड़े ट्रक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक और बाइक जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतकों के मोबाइल से थाना और घर वालों को खबर की. मृतकों में अखिलेश राम, चनपटिया चौंबे टोला और दूसरा मृतक लोहियारिया धांगड़ टोली का बताया जा रहा है. जिसकी शिनाख्त के लिए उस गांव के वार्ड सदस्य को खबर कर दिया गया है. ट्रक और मोटरसाइकिल दोनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details