पश्चिम चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज नगर के नागेंद्र तिवारी चौक पर स्थित एक प्रतिष्ठान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि दो चोर यहां बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.
बेतिया: सीसीटीवी में बाइक चोरी करते कैद हुए दो चोर, मालिक ने चोरों को खदेड़ कर पकड़ा - बेतिया से बाइक चोर गिरफ्तार
बेतिया के शिकारपुर थाना में सार-बहनोई बाइक चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुए हैं. हालांकि बाइक चोरों को खदेड़ कर बाइक मालिक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चाबी के साथ अन्य सामान भी इनके पास से बरामद की है.
चोरी की घटना कैमरे में कैद
बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चंद सेकंड में बाइक नहीं रहने पर बाइक मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर का पीछा किया और चोर को शिकारपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर खोड़ी चौक पर अन्य लोगों के साथ धर दबोचा.
पुलिस की गिरफ्त में चोर
लोगों ने चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं शिकारपुर पुलिस चोरों को पकड़ कर थाना लाई और पूछताछ की. चोरों की पहचान सुभाष महतो धमिनाहा साठी थाना क्षेत्र और रोहित कुमार बेलवा अमोलवा गौनाहा थाना क्षेत्र के रूप में की गई है. पकड़े गए दोनो चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.