बगहा:पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी 65वीं वाहिनी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विलुप्त प्रजाति के दो दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी (Smuggling Of Pangolins In Bagaha) करते हुए दो लोगों को पकड़ा है. इन प्राणियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16 लाख से ज्यादा की आंकी गई है.
ये भी पढे़ं-हिरण के मांस के साथ एक वन तस्कर गिरफ्तार, गुप्त भाषा कोड से करते थे स्मगलिंग
दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार:गोवर्धना वन क्षेत्र अंतर्गत रामनगर के बखरी में दो अंतरराष्ट्रीय वन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों के पास से दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन बरामद किए गए हैं. विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन जानवर मुख्यतः अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है. इसकी कुल 8 प्रजातियां हैं.
भारत में पाया जाता है इंडियन और चीनी पैंगोलिन: इंडियन और चीनी पैंगोलिन भारत में पाया जाता है. इसे सल्लू सांप के नाम से भी पुकारा जाता है. पैंगोलिन जानवर का इस्तेमाल ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन में किया जाता है. पैंगोलिन की हड्डियों और मांस की तस्करी अंतरराष्ट्रीय बाजार में होती है. इसका प्रयोग यौनवर्धक दवाओं के साथ कई अन्य तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है. इसके एक किलो मांस की कीमत करीब 27 हजार रुपये तक होती है.
एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई: बता दें कि एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रामनगर के बखरी बाजार सीमा स्तंभ 46 के नजदीक रियर हेडक्वार्टर गोबर्धना से करीब 14 किलो मीटर पर वाल्मिकी टाईगर रिजर्व की टीम के साथ संयुक्त गश्त के दौरान दो संदिग्ध लोगों को रोका तो बाइक सवार एसएसबी को देखते हुए भागने लगा. जिसके बाद एसएसबी ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से दो वाइल्ड लाइफ प्राणी पैगोंलिन बरामद हुए. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढे़ं-बगहा में जंगल से लकड़ी काटते दो वन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP