बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार - बेतिया में स्कॉर्पियो से शराब बरामद

बेतिया में स्कॉर्पियो से शराब बरामद (Liquor Recovered From Scorpio In Bettiah) हुई है. वहीं पुलिस ने दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जब्त स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट की है. पुलिस स्कॉर्पियो मालिक की तलाश में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

बेतिया में शराब के साथ दो गिरफ्तार
बेतिया में शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2022, 9:04 PM IST

बेतिया:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है.पुलिस शराब तस्करों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. बवाजूद इसके शराब तस्करी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के लौकरीया में छापेमारी की. इस दौरान बिना नंबर प्लेट के एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. वहीं पुलिस दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते स्कॉर्पियो बथना घाट शराब लेकर आने की सूचना मिली थी. जैसे ही स्कॉर्पियो नदी पार हुआ वैसे ही पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में ले लिया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि भारी मात्रा में शराब दूसरे घाट से आया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने लौकरिया घाट पहुंची और शराब को बरामद कर जब्त किया गया.

पुलिस ने लौकरिया से करीब 165 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान लौकरिया के चोकट शाह के पुत्र नारायण शाह और जयराम के पुत्र दुर्योधन राम के रूप में हुई है. बैरिया थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो मालिक की भी पहचान हो चुकी है. जल्द ही इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-VIDEO: असम से बिहार आ गया शराब लदा ट्रक.. लेकिन तस्करों की ये ट्रिक सूबे में हो गई फेल, जानें कैसे?

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में दूध की गाड़ी से निकली शराब, मिल्क कैरेट में रखी गई थीं दारू की बोतलें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details