बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में जंगल की लकड़ी के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार - बगहा में वन तस्कर गिरफ्तार

बगहा में जंगल की लकड़ी के साथ दो वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त सेमरा थाना अंतर्गत झिमरी नौतनवा निवासी है.

bagha smugglers arrested
bagha smugglers arrested

By

Published : Feb 23, 2021, 1:33 PM IST

बगहा:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वनक्षेत्र से वनकर्मियों ने छापेमारी कर लकड़ी और बैलगाड़ी के साथ दो जंगली लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों वन तस्कर सेमरा थाना अंतर्गत झिमरी नौतनवा के रहने वाले हैं. जिनको गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में लकड़ी काटते रंगे हाथों पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें:पटना के 26 थानाध्यक्षों का ट्रांसफर, लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर किया गया तबादला

दो तस्कर गिरफ्तार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहां वन क्षेत्र में लकड़ी काटते दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से वन कर्मियों ने दो अदद लकड़ी की गुल्ली और बैल गाड़ी बरामद किया है. वनकर्मियों के मुताबिक लकड़ी तस्कर पेड़ काटकर बैलगाड़ी पर लादने की तैयारी में थे. उसी दौरान वनकर्मियों ने धावा बोल दिया और सुरेंद्र पाल और अनुज पाल नामक धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त सेमरा थाना अंतर्गत झिमरी नौतनवा निवासी है.

भारी मात्रा में बहुमूल्य वन संपदा मौजूद


"गुप्त सूचना मिली कि वनक्षेत्र के झिमरी जंगल में घुसकर कुछ वन अपराधी कीमती लकड़ियों को काट रहे हैं. सूचना पाकर वनकर्मियों की टीम ने वनरक्षी उपेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसके बाद दो वन अपराधी वनकर्मियों के हत्थे चढ़ गए वही कुछ फरार भी हो गए"- रमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी

ये भी पढ़ें:बगहा: ट्रेन से एक आर्मी जवान का कटा बायां पैर, सदर अस्पताल रेफर

भारी मात्रा में बहुमूल्य वन संपदा मौजूद
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भारी मात्रा में बहुमूल्य वन संपदा मौजूद हैं. इस जंगल में जड़ी-बूटियों समेत कीमती लकड़ियों की भरमार है. लिहाजा वन अपराधियों की टेढ़ी नजर वन सम्पदाओं पर टिकी रहती है. ऐसे में जबकि वन संपदा को नुकसान पहुंचाना कानूनन जुर्म है. नतीजतन गिरफ्तार अपराधियों को वन अपराध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details