पश्चिम चंपारण (बेतिया):नगर पुलिस बेलबाग बंगाली कॉलोनी में छापेमारी कर38 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शराब घर में बेड के नीचे बने तहखाना में छिपा कर रखा गया था.
यह भी पढ़ें:SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि नगर बेलबाग बंगाली कॉलोनी में शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर 38 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान सागर पोखरा के राजेश प्रकाश और बेलबाग बंगाली कॉलोनी के दीपू कुमार के रूप में हुई हैं. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.