बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 12.5 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - smugglers arrested with charas

इंडो-नेपाल बॉर्डर से 50 किलो चरस के साथ एसएसबी के जवानों ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12.5 करोड़ बताई जा रही है.

bettiah
bettiah

By

Published : Feb 19, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 5:10 PM IST

बेतिया: जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी 47वीं बटालियन सिकटा ने बस स्टैंड चौक पर कार्रवाई करते हुए 50 किलो चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में अजय कुमार और राजन कुमार शामिल हैं जो छपरा जिले का रहने वाला है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसएसबी 47वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट राज कुमार खलको ने बताया कि एसएसबी 47वीं बटालियन के पनटोका बीओपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि स्कोर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में चरस तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा है. इसके बाद एसएसबी जवानों ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कुल कीमत 12.5 करोड़
इसी तलाशी अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो से एसएसबी जवानों ने 100 बंडल में 50 किलो बरामद किया. मामले में कार्रवाई करते हुए जवानों ने गाड़ी जब्त कर उसमें सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12.5 करोड़ बताई जा रही है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details