बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में गांजा के साथ दो तस्कर और एक हत्या का आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी बिहार न्यूज

बगहा में पुलिस की कार्रवाई (Police Action in Bagaha) के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. दो अभियुक्त 62 किलो गांजा के साथ तस्करी करते पकड़े गए हैं. वहीं हत्या के मामले में एक फरार अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2022, 4:19 PM IST

बगहा:बगहा में पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार (Two smugglers arrested in Bagaha) किए गए हैं. हत्या के मामले में एक फरार अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है. वहीं बगहा नगर थाना की पुलिस ने 62 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्कर नेपाल से गांजा लेकर आ रहे थे तभी रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने भतौड़ा नहर के पास दोनों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया हैं.

ये भी पढ़ें : छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा: एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 किलो चांदी बरामद

दोनों तस्कर नेपाल से ला रहे थे गांजा :दोनों तस्कर नेपाल से गांजा लेकर आ रहे थे तभी रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने भतौड़ा नहर के पास दोनों को गांजा समेत पकड़ लिया. 5 बोरे में 62 किलो गांजा रखा हुआ था जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 21 लाख रुपये से ज्यादा की आंकी जा रही है.

दीपावली पर घर आया था फरार अभियुक्त:हत्या मामले में में भितहा थाना द्वारा हत्या मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उक्त आरोपी ने पिछले माह दिसम्बर में एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी थी और हिमाचल प्रदेश जाकर रह रहा था. पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर उक्त आरोपी को धर दबोचा. फरार अभियुक्त दीपावली पर्व पर अपने घर आया था तभी उसे पकड़ लिया गया.

"दोनों मामलों में गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रात्रि गश्ती दल को सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद नगर थाना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इन पर मामला दर्ज किया गया है. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. " -किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा

ये भी पढ़ें : लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details