बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ईयरफोन को लेकर मारपीट, दो घायल अस्पताल में भर्ती

बेतिया के मालदा गांव में ईयरफोन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल व्यक्ति
घायल व्यक्ति

By

Published : Apr 24, 2021, 9:29 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): शिकारपुर थाना क्षेत्र के मालदा गांव में ईयरफोन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान चौकीदार का पुत्र घायल हो गया. जबकि बीच-बचाव करने आए शख्स का सिर फट गया. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ईयरफोन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, मालदा गांव में ईयर फोन को विवाद में कुछ लोगों ने चौकीदार के पुत्र राधेश्याम पासवान की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में उसका टूट गया. बीच-बचाव करने आए धनिलाल पासवान के सिर में चोट लगी है.

गांव के ही लोगों ने की मारपीट
इस संबंध में पीड़ित राधेश्याम पासवान ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें गांव के ही भुखल पासवान, रवि पासवान, घुइल पासवान, टुन्ना पासवान, मंजीत पासवान आदि को आरोपी बनाया है. वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details