बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर दो दुकानें सील

लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया है. इसके साथ ही कहा कि यदि आगे भी ऐसा किया गया तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दुकान सील
दुकान सील

By

Published : May 12, 2021, 5:45 PM IST

बगहा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में नगर थाना अंतर्गत दो दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने दो दुकानों को सील कर दिया है. जिसमें एक जूता-चप्पल और एक कपड़ा का दुकान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त, दानापुर अनुमंडल में 8 दुकानें सील

दो दुकानें सील
कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने को लेकर पूरे सूबे में लॉकडाउन घोषित है. इसके बावजूद भी दुकानदार और ग्राहक लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में बगहा में निर्धारित समय के बाद भी चोरी छिपे दुकान खोलने के मामले में दो दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:शिवहर में लॉकडाउन का उल्लंघन, SDM ने 3 दुकानों को किया सील


ईद को लेकर बाजारों में भीड़
दरअसल ईद और शादी समारोह को लेकर बाजारों में सुबह 11 बजे तक भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में जो ग्राहक गांव से शहर में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, उनके लिए देर तक बाजार में रुकना मजबूरी हो जा रहा है. लिहाजा दुकानदार और ग्राहक दोनों लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

होगी सख्त कार्रवाई
बीडीओ ने कहा कि गाइडलाइन का पालन यदि कोई भी सख्ती से नहीं करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दो दुकानों को अगले 48 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है. यदि ये दुकानदार दोबारा ऐसा करते पाए गए तो इनपर आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details