बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में घर के पास खेत में एक साथ मिले दो अजगर, वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा - two pythons caught in bagaha

बगहा में एक बार फिर से रिहायशी इलाके में एक साथ दो अजगर सांप मिले हैं. सांप को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों अजगरों को पकड़कर विटीआर जंगल मे छोड़ (Two Pythons Caught In Bagaha) दिया.

बगहा में मिले एक साथ दो अजगर
बगहा में मिले एक साथ दो अजगर

By

Published : Feb 9, 2022, 9:53 PM IST

बगहा:पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के घने जंगलों से निकल कर जंगली जानवर अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरस्वती पूजा के दिन एक व्यक्ति के घर के पीछे विशालकाय अजगर मिला था. जिसकी लम्बाई तकरीबन 20 फीट थी. ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ वन विभाग के हवाले कर दिया था. वहीं बुधवार को फिर से रामनगर में दो अजगर मिले.

ये भी पढ़ें-VIDEO: घर के पिछवानी में सालों से डेरा जमाए था विशाल अजगर, इन्हें बनाता था अपना निवाला

रामनगर इलाके के फुलवरिया में बुधवार को घर के समीप खेत में एक साथ दो अजगर देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांपों का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल से भटककर दोनों सांप गांव के समीप पहुंच गए थे.

दोनों भटके अजगर सांपों को रामनगर थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नहर रोड स्थित फुलवरिया में ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित पकड़ा गया है. 15 फिट लंबे अजगर की जोड़ी गांव के खेत में डेरा जमाया हुआ था. गांव के समीप दो-दो विशाल अजगर को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जुट गई. बता दें कि यहां अक्सर जंगली जीव जंतु भटककर रिहायशी इलकों में आ जाते हैं. अजगर मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details