बगहा:पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के घने जंगलों से निकल कर जंगली जानवर अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरस्वती पूजा के दिन एक व्यक्ति के घर के पीछे विशालकाय अजगर मिला था. जिसकी लम्बाई तकरीबन 20 फीट थी. ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ वन विभाग के हवाले कर दिया था. वहीं बुधवार को फिर से रामनगर में दो अजगर मिले.
ये भी पढ़ें-VIDEO: घर के पिछवानी में सालों से डेरा जमाए था विशाल अजगर, इन्हें बनाता था अपना निवाला
रामनगर इलाके के फुलवरिया में बुधवार को घर के समीप खेत में एक साथ दो अजगर देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांपों का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल से भटककर दोनों सांप गांव के समीप पहुंच गए थे.