बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: राइफल सफाई के दौरान बड़ी लापरवाही! अचानक चली गोली से होमगार्ड के दो जवान जख्मी - etv bharat bihar

बेतिया में गोली लगने से दो होमगार्ड के जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवानों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल दोनों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानें पूरा मामला...

बेतिया में राइफल सफाई के दौरान अचानक चली गोली
बेतिया में राइफल सफाई के दौरान अचानक चली गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 1:02 PM IST

बेतिया में होमगार्ड के दो जवान जख्मी

बेतिया:जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आनन-फानन में दो होमगार्ड के जवानों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. दोनों पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. दोनों होमगार्ड के जवान SBI बैंक की सुरक्षा में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार राइफल की सफाई करने के समय गलती से गोली चल गई.

पढ़ें- सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली, हालत नाजुक

राइफल सफाई के दौरान अचानक चली गोली: सूत्रों के अनुसार सफाई के दौरान राइफल से गलती से गोली चल गई. राइफल से गोली चलने से दो जवान दिनबंधु यादव और सुरेश प्रसाद जख्मी हो गए हैं. गोली की आवाज सुनकर दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया. अस्पताल में दोनों होमगार्ड के जवानों का इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

दो होमगार्ड के जवान को पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती: आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, जब राइफल की सफाई के दौरान गोली चलती है. राइफल सफाई के दौरान गोली चलने के मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली. इस घटना के पीछे प्रथम दृष्ट्या पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई है. ऐसे में इस मामले की जांच भी हो सकती है.

"सुबह में घटना हुई है. राइफल साफ करने के समय गलती से गोली चल गई. दो होमगार्ड के जवानों को पैर में गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल लाया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है."- पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details