बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बाइक सवार को बचाने के क्रम में पलटी पुलिस जीप, दो पुलिस कर्मी घायल

पुलिस वाहन के पलटने के बाद एसआई और एक महिला सिपाही को गंभीर चोट आई है. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया. कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं जिनका स्थानीय पीएचसी भैरोगंज में प्राथमिक उपचार किया गया.

bagha
bagha

By

Published : Mar 4, 2021, 6:33 AM IST

पश्चिम चंपारण:बाइक सवार को बचाने के क्रम में भैरोगंज थाना की गाड़ी गड्ढे में पलट गई. जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी और एक एएसआई बुरी तरह से जख्मी हो गए. दोनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है.

ये भी पढ़ें - मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर

पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी पलटी
बताया जाता है कि पुलिस टीम गश्ती पर निकली थी उसी दरम्यान एक अनियंत्रित बाइक सवार अचानक पुलिस जीप के सामने आ गया, जिसको बचाने के क्रम में जीप पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं हैं.


दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी
पुलिस वाहन के पलटने के बाद एसआई और एक महिला सिपाही को गंभीर चोट आई है. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया. कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं जिनका स्थानीय पीएचसी भैरोगंज में प्राथमिक उपचार किया गया. जबकि दो पुलिसकर्मियों को अनुमण्डल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें - जमुई: ऑटो पलटने से कई लोग घायल, देवघर से मजदूरी कर लौट रहे थे घर

सिर और कंधे पर आई चोटें
दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह और महिला सिपाही मोनिका कुमारी के रूप में की गई है. एएसआई नागेंद्र सिंह के कंधे पर चोट है जबकि सिपाही मोनिका कुमारी के सिर में चोट लगी है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details