बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल, एक की हालत नाजुक - Two people injured in road accident

नरकटियागंज-सहोद्रा मुख्य मार्ग पर सतवरिया चौक के समीप सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, इस हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पटना
पटना

By

Published : May 18, 2021, 12:22 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर सतवरिया के समीप बाइक और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: BPSC ने स्थगित की 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा, कोरोना के कारण लिया फैसला

एक की हालत नाजुक
हादसे की सूचना मिलने पर शिकारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को फौरन स्थानीय पीएचसी ले गई. जहां युवकों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. युवकों की पहचना परसी निवासी मुन्ना बाबू (30) व अमित कुमार के रूप में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गये. पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि घायल मुन्ना बाबू को गंभीर चोटें आयी हैं. जिसे बेतिया रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली और बिहार पुलिस ने रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details