बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के अमोलवा गांव में 15 अप्रैल को ट्रैक्टर से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उसी गांव के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के बेटे ने थाने में आवेदन देखकर गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-बेतिया: 65 हजार रुपये के जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
मृतकों के नाम रमेश सिंह और प्रेमजीत कुमार हैं. रमेश सिंह मंझरिया पंचायत के सरपंच के पति थे. रमेश सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरे पिता रमेश सिंह और गांव के प्रेमजीत कुमार दिन के करीब ग्यारह बजे रामाशीष महतो के बागीचे में आराम कर रहे थे. उसी समय कृष्ण मोहन ठाकुर संजय कुमार के ट्रैक्टर पर चढ़ गया.
ट्रैक्टर से जानबूझकर रौंदा
कृष्ण मोहन ड्राइवर नथुनी महतो को ड्राइविंग सीट से हटाकर ट्रैक्टर चलाने लगा. ड्राइवर ने कृष्ण मोहन को ट्रैक्टर चलाने से मना नहीं किया, लेकिन वह नहीं माना. कृष्ण मोहन ट्रैक्टर चलाते हुए आया और जानबूझकर पिताजी और प्रेमजीत कुमार को रौंद दिया. प्रेमजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मेरे घायल पिता की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई.
"विकास कुमार के आवेदन पर ट्रैक्टर ड्राइवर नथुनी महतो और कृष्ण मोहन ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कल्टीवेटर सहित ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजीव रंजन सिन्हा, गौनाहा थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें-बेतिया: हत्याकांड के आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, जिंदा कारतूस, शराब और दो बाइक जब्त