पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा में गंडक नदी (Gandak River) में नाव पलटने (Boat Capsize) से दो लोग लापता (Missing) हो गए हैं. यह घटना पटखौली थाना अंतर्गत नारायनापुर घाट पर घटी है. नाव में कुल 9 लोग सवार थे. सभी खेती के काम से दियारा जा रहे थे. घटनास्थल पर मौजूद ग्रमीणों के सहयोग से 7 लोगों को बचा लिया गया है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम लापता 2 लोगों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:सहरसा: कोसी नदी में नाव पलटने से 5 साल का बच्चा लापता, SDRF की तलाश जारी
गंडक नदी में नाव हादसा
बताया जाता है कि गंडक नदी के बीच में नाव पुल के पाये से टकराकर पलट गई. कैलाशनगर स्थित कैलाशवा बाबा मंदिर के पास बैठे स्थानीय लोगों ने इस हादसे को देखा और शोर मचाने लगे.
7 लोग बचें, दो लापता
स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश कर 7 लोगों को बचा लिया लेकिन अभी भी दो व्यक्ति लापता हैं. उनकी तलाश जारी है. लापता लोगों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही सीओ राकेश कुमार नारायनपुर घाट पहुंचे. उन्होंने लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया.
'गंडक नदी में नावों के परिचालन पर रोक है. इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं. नाव निबंधित नहीं होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.' -राकेश कुमार, सीओ
यह भी पढ़ें:गोपालगंज: नाव हादसे में दो की मौत, चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
हर साल होते हैं हादसे
बता दें कि बगहा प्रशासन द्वारा मनाही के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नाव से मछली पकड़ते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. नारायनापुर घाट के समीप हर साल हादसा होता है लेकिन लोग सबक लेते.