बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4700 लीटर स्प्रिट के साथ नीतीश कुमार गिरफ्तार, ट्रक में कोयले के नीचे छिपाकर तस्करी

बगहा में पुलिस ने एक ट्रक में छिपाकर रखे गए 4725 लीटर स्प्रिट बरामद (Spirit Recovered) किया है. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Two people arrested with spirit in Bagaha
Two people arrested with spirit in Bagaha

By

Published : Nov 19, 2021, 8:10 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू होने के बावजूद शराब का कारोबार (Liquor Business) थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर दूसरे राज्यों से शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान तस्करी कर बिहार ला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से आ रहा है. यहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4725 लीटर स्प्रिट जब्त (Spirit seized) किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतर जिला स्प्रिट कारोबारी को साथियों संग दबोचा, कई सामान हुए बरामद

रामनगर के अम्बेडकर चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने कोयले से लदे यूपी नंबर ट्रक की छानबीन की गई. इस दौरान कोयला के भीतर छुपा कर रखा गया 105 गैलन यानी कुल 4725 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए दोनों व्यक्ति धनबाद के बताए जा रहे हैं. जिनका नाम नीतीश कुमार और इमरान खान है.

बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव

बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बगहा में एक ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट लाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अम्बेडकर चौक पर छापेमारी की. इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई, तो 105 गैलन में कुल 4725 लीटर स्प्रिट बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार युवकों से पुछताछ चल रही है.

यह भी पढ़ें -ट्रक में भूसे की बीच छिपाकर ले जा रहे थे स्प्रिट, उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details