बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शराब पीने और बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 5 लीटर देसी शराब बरामद - बेतिया में देसी शराब बरामद

शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर अमीरका राम को देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, दूसरी तरफ कॉइरगांव में शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Mar 12, 2021, 3:51 PM IST

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस एक शराबी और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद उन्हे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-नवादा में बधार से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर अमीरका राम को देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, दूसरी तरफ कॉइरगांव में शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार युवक की पहचान राजेश पटेल के रुप में हुई है. पुलिस के अनुसार मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर राजेश पटेल और शराब की तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. अमीरका राम के पास से 5 लीटर देसी शराब जबकि दूसरा युवक हंगामा कर रहा था. दोनो लोगों को पकड़कर जेल भेज अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details