बेतिया: नरकटियागंज के शिकारपुर और कुंडिलपुर पंचायत में जिले से गठित दो सदस्यीय टीम ने नलजल में अनियमितता को लेकर मिली शिकायत की जांच की. इस दौरान अपर जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार और ग्रामीण कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सुधांशु ने वार्ड सदस्यों और वार्ड सचिवों की जमकर क्लास लगाई.
नलजल योजना की जांच करने बेतिया पहुंची दो सदस्यीय टीम, वार्ड सदस्यों और सचिवों की लगाई फटकार - saat nischay yojna
नरकटियागंज प्रखंड के कुंडिलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-2 और शिकारपुर पंचायत के वार्ड संख्या-6 में अपर जिला प्रबंधक, राज्य खाद निगम बेतिया सह ग्रामीण कार्यपालक अभियंता ने संयुक्त रूप से नलजल योजना की जांच की है.
नलजल योजना की जांच
जांच के दौरान नलजल की बोरिंग की गहराई, टंकी के स्ट्रक्चर की बनावट, पाइप की क्वॉलिटी, गहराई आदि अन्य चीजों का निरीक्षण किया गया. साथ ही अधिकारियों ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर वार्ड सदस्यो को जमकर फटकार भी लगाई. इस क्रम में जांच टीम ने भसुरारी पंचायत के विशुनपुरवा गांव में नलजल योजना की जांच की. अधिकारियों ने लोगों से पूछा कि नलजल का पानी आता है कि नही. इस पर लोगों ने पानी आने की बात कही.
वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
वहीं, अपर जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकारपुर के वार्ड संख्या-6 और कुंडिलपुर पंचायत के वार्ड-2 में योजना अपूर्ण है. पानी घर-घर नहीं पहुंचा है. लेकिनवार्ड सदस्य और सचिव को जल्द ही पहुंचाने के लिए कहा गया है. इसके बाद अदिकारियों ने बताया कि इस जांच की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों के पास पहुंचाई जाएगी.