बेतिया:जिले में लॉटरी का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. नगर पुलिस ने छापेमारी कर एक नंबरिया लॉटरी के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी नगर के नौरंगाबाग इलाके में की गई. इस दौरान दो धंधेबाज फरारहोने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे मुखाग्नि सिर्फ तुम ही देना...' पति की आखिरी इच्छा पत्नी ने की पूरी
दो धंधेबाज गिरफ्तार
नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि नौरंगाबाग के अक्षय कुमार और जयश्री राउत को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो डायरी, दो सेलफोन और 1060 रुपये नगद बरामद किया गया है. डायरी में लॉटरी के धंधे का लेखा-जोखा दर्ज है. जिसके बारे में पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा नगर थाना के मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पंडित, पंकज सिंह और पुलिस जवान शामिल रहे.
बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार
बता दें कि बेतिया में बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार हो रहा है. नगर पुलिस ने दो छोटे धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. लॉटरी का कारोबार बेतिया में बड़े पैमाने पर हो रहा है. बेतिया का मीना बाजार, बस स्टैंड, हरि वाटिका चौक, इलाराम चौक, रमना, बसवरिया समेत शहर के कई इलाकों में लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चलता है. जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगती है