बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक समेत 105 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - SHO Rajiv Kumar Sinha

बेतिया के नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से बाइक समेत 105 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

bettiah
शराब तस्कर

By

Published : Dec 11, 2020, 5:09 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बाइक समेत 105 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो चेकपोस्ट पार कर गए थे शराब तस्कर
गिरफ्तार शराब तस्कर बगहा नगर थाना क्षेत्र के चखनी राजवटिया निवासी सिद्धार्थ गुप्ता और दुर्गेश भगत बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक से बांसी-धनहां मार्ग से भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों शराब तस्करों को धर दबोचा. वहीं, बांसी और धनहा पुल पर पुलिस चेकपोस्ट से शराब कारोबारी आराम से पुलिस के आंख से बच गए थे.

दोनों को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब कारोबारियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details