बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो तेंदुए के गांव में घुसने से लोगों में दहशत, खेत-खलिहान छूटा, घर को बनाया 'कैदखाना' - Ramnagar Police Station

बगहा के सिकटा बेलवा गांव में दो तेंदुए के घुस जाने से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. ग्रामीण खेत की ओर भी नहीं जा रहे हैं. हालांकि वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.

तेंदुआ
तेंदुआ

By

Published : Aug 11, 2021, 9:05 AM IST

बगहा:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के एक गांव में दो तेंदुए(Leopard) की चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. तेंदुए के डर से गांव के लोग दो दिनों से सो नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण खेत-खलिहान की तरफ भी नहीं जा रहे हैं. हालांकि वन विभाग (Forest Department) की टीम रेस्क्यू के लिए कैंप कर रही है.

इसे भी पढ़ें:बेतिया: VTR से भटक कर गए तेंदुआ का मिला शव, बाघ ने बनाया शिकार!

जिले के रामननगर थाना (Ramnagar Police Station) के सिकटा बेलवा गांव में दो तेंदुए के घुस जाने से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. बेलवा गांव के लोग दो दिन पूर्व गांव के तालाब में एक तेंदुए को पानी पीते हुए देखा था. जिसके बाद से ही गांव के लोग सकते में आ गए और वन विभाग को सूचित किया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बगहा: तेंदुआ के हमले में युवक जख्मी, घर के पीछे खेत में छिपा था तेंदुआ

ग्रामीणों का कहना है कि एक साथ दो तेंदुए को देखने के बाद इलाके में इस कदर भय का माहौल है कि लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. ग्रामीण खेत-खलिहान की तरफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए ने अब तक दर्जनों बकरियों को अपना शिकार बना लिया है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम बेलवा गांव पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दी है. तेंदुए के फुट मार्क के हिसाब से उसकी खोज की जा रही है.


'वीडियो फुटेज के हिसाब से यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है, कि देखा गया जानवर तेंदुआ है या कोई और जानवर है. वन विभाग की टीम ट्रैंक्विलाइजर गन के साथ मौके पर मुस्तैद है. जल्द ही तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया जाएगा.'-संजीव कुमार, आरओएफ, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details