बेतिया: जिले के रामनगर हरिनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम पावर प्लांट की चारदीवारी गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से दीवार में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसआई आरके सिंह ने पुलिस की सरकारी गाड़ी से घायल मजदूरों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.
बेतिया में गिरी रेलवे की दीवार तार डालने का कर रहे थे काम
रेलवे विभाग के अंतर्गत रामनगर के बिलासपुर में बन रहे पावर प्लांट में 16 मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान पावर प्लांट से सटे 11 हजार के केबल को चारदीवारी के पास जमीन के अंदर खुदाई कर तार डालने के क्रम में अचानक बाउंड्री गिर गई. जिसमें दो मजदूर दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई.
'निर्माण कार्य में की गई भारी अनियमितता'
स्थानीय लोगों का आरोप है कि चारदीवारी के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है. जिसके कारण यह चारदीवारी गिरी है. वह 15 इंच की दीवार थी. अभी इसका भी निर्माण कार्य दूसरी तरफ चल ही रहा है. घायल की पहचान विक्की कुमार व राहुल कुमार के रूप में की गई है. जो कटिहार थाना क्षेत्र के घुसकी काली का निवासी है. एक मजदूर का पैर, जांघ और कमर टूटने से वह गंभीर रूप से घायल है. जिसके कारण उसे जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है.