पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में तेज रफ्तार का कहर (Two Killed In Road Accident In Bettiah) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. कभी यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण दो वाहन आमने-सामने टकरा जाते हैं, तो कभी खराब सड़क के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेलदारी का है. यहां पिकअप और बाइक की टक्कर (Pickup And Bike Collision) में दो लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -Road Accident In Bhojpur: दुर्घटना में छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को बेतिया के बेलदारी चौक पर पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक और महिला की मौत हो गई है. पिकअप का टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई. मरने वाले देवर-भाभी है. जो जौकटिया के रहने वाले थे. इलाज कराने बेतिया आ रहे थें तभी दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया. साथ ही पिकअप को जब्त कर लिया.