बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल - यास तूफान का असर

यास तूफान का असर बेतिया में दिखाई पड़ा है. यहां पर पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं. वहीं जिलें में कई जगहों पर पेड़ गिरने की बात सामने आ रही है. पढ़ें रिपोर्ट...

injured
injured

By

Published : May 25, 2021, 1:42 PM IST

Updated : May 25, 2021, 2:18 PM IST

बेतिया: जिसका अंदेशा था वही होता दिख रहा है. बिहार में यास तूफान का असर देखने को मिलने लगा है. जहां एक ओर कई जिलों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. वहीं बेतिया में दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायल आपस में भाभी और देवर बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र हरदिया चौक के समीप तेज आंधी आने के कारण एक पेड़ सड़क के बीचो बीच गिर गया. जिसकी चपेट में बाइक से जा रहे देवर भाभी आ गए. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

अस्पताल के बाहर परिजन.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वृति टोला निवासी मंसुर आलम अपनी भाभी रूबीना खातुन का इलाज कराने बेतिया बाइक से जा रहा था. इसी बीच हरदिया चौक के पास तेज आंधी के कारण सड़क के बीचो बीच एक पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में दोनों आ गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल देवर और भाभी खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें - दरभंगा में यास तूफान का असर, हो रही है रिमझिम बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि, मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए कई जिलों को अलर्ट जारी किया था. पूर्व चंपारण, पश्चिम चंपारण, पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान का असर बिहार के सभी जिलों में होगा. बिहार के करीब 16 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसके चलते बिहार में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना

राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, जिस कारण तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में 26 मई से 30 मई तक अधिक दिखने की संभावना है. इस दौरान बिहार में आकाशीय बिजली, तेज हवा करीब 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : May 25, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details