बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बिजली की तार गिरने से लगी आग, दो घर जले

मैनाटाड़ इलाके में बिजली की तार गिरने से दो घरों में आग लग गई. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग को फोन करने पर ना ही बिजली काटी गई और ना ही उसे ठीक कराया गया. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 20, 2021, 11:34 AM IST

बेतिया: मैनाटाड़ में दो घरों पर बिजली की तार गिरने से आग लग गई. हादसे में दो घरों में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया.

ये भी पढे़ं:CM नीतीश कुमार ने बिहार दिवस को लेकर जीविका दीदियों के नाम से लिखा खुला पत्र

घर का सारा सामान जलकर खाक
घटना मैनाटाड़ के रामपुरवा गांव की है. बिजली के पोल का तार टूट कर दो घरों पर गिर गया और उसकी चिंगारी से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना भयावह रूप धारण कर लिया कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घर में रखा कैश, बर्तन, कपड़ा, अनाज, कुछ भी नहीं बचा.

इसे भी पढ़ें: बेतिया:बस की चपेट में आया 8 साल का बच्चा, कमर की हड्डी टूटी

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है बिजली का तार देर शाम टूटकर गिरा था. विभाग को फोन करने पर ना ही बिजली काटी गई और ना ही उसे ठीक कराया गया. जिससे दो घर जलकर खाक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details