बेतिया: बिहार के बेतिया में दो घरों में शार्ट सर्किट से आग (Fire Due to Short Circuit) लग गई. घटना योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खलवाटोला की हैं. जहां देर रात् बिजली के शार्ट सर्किट से आग (Two houses burnt if fire at Bettiah) लग गई. जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की घटना के बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचित किया. वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पुहंचकर नुकसान का जायजा ले रही है.
बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर जलकर राख - Two houses burnt if fire at Bettiah
योगापट्टी थाना क्षेत्र नवलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में प्रदीप चौधरी और रविन्द्र चौधरी के घर में शार्ट सर्किट से आग (fire in Bettiah) लग गई. जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग की सूचना पर योगापट्टी अंचल अधिकारी टीम पीड़ितों के घर पहुंच नुकसान जायजा लिया. फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, अधेड़ महिला की जलकर मौत
दो घरों में शार्ट सर्किट से लगी आग:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात देर रात करीब 2 बजे खलवाटोला गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका. जिससे देखते ही देखते घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, जेवर, नगदी सहित सबकुछ जलकर खाक हो गया है. परिजनों के मुताबिक आग लगने से लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है.
आग पर पाया गया काबू:घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुट गई. थोड़ी ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. आगजनी में नवलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 खलवाटोला निवासी प्रदीप चौधरी और रविन्द्र चौधरी का घर जलकर खाक हो गया है. वहीं आग की सूचना पर योगापट्टी अंचल अधिकारी टीम पीड़ितों के घर पहुंच नुकसान जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से आग, 20 लाख से अधिक की संपत्ति राख