बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेड़ काटने के दौरान हादसा, चपेट में आईं 2 लड़कियां, हालत नाजुक - पेड़ कटाई के दौरान दो बच्ची जख्मी

सेमरा गांव में लकड़ी ठीकेदार की लापरवाही से दो बच्चियां पेड़ काटने के दौरान दब गई. इस घटना के बाद लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ स्थानीय लोगों ने ठीकेदार की लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, दोनों बच्चीयों की स्थिति नाजुक बनी है.

Two girl injured while cutting tree in Bettiah
Two girl injured while cutting tree in Bettiah

By

Published : Mar 20, 2021, 6:23 PM IST

बेतिया:जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में अवैध पेड़ कटाई के दौरान दो बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. घटना के बाद मौजूद लोगों के सहयोग से दोनों बच्चियों के ऊपर से पेड़ हटाया गया और आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें -बांका: दहेज लोभियों ने शबनम को मार डाला ! शौहर और ससुराल वालों पर आरोप, सभी फरार

परिजनों ने बताया की सेमरा गांव में ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था. जो बिना किसी सुरक्षा के पेड़ कटवाने के दौरान दोनों लड़की चपेट में आ गईं. वहीं, ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में शिकारपुर पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पेड़ काटने के दौरान दबी दो लड़कियां

यह भी पढ़ें -मृतक पैक्स अध्यक्ष के परिजनों से मिले राधा मोहन सिंह, जेल में बंद लोगों को बाहर निकालने की कही बात

अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि दोनों लड़कियों के पैर, सिर और हाथ में गंभीर चोट के साथ हड्डियां टूट गईं हैं. जख्मी बच्चियों के नाम ललिता कुमारी और पूजा कुमारी है. उन्हें बेहतर उपचार को लेकर बेतिया रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details