बेतिया:पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के नौतन प्रखंड (Nautan Block) के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में बनवा टोली गांव स्थित चंद्रावत नदी (Chandravat River) में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों लड़कियों की पहचान बनवा टोला गांव के संदीप सिंह की पुत्री पल्वी कुमारी (11 वर्ष) और जितेन्द्र सिंह की पुत्री सोलानी कुमारी (8 वर्ष) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां चंद्रावत नदी के किनारे खेत में घूमने गई थीं. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरीं. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया.