बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: धान रोपनी करने गये दो किसान की ठनका से मौत, एक की पत्नी और दो बेटियां भी झुलसीं - बगहा में धान रोपनी को गये किसान की मौत

बगहा में आकाशीय बिजली के कहर से दो किसानों की जान चली गई. दोनों मृत किसान एक ही पंचायत के अलग-अलग गांवों के रहनेवाले थे. इस घटना में मारे गये एक किसान की पत्नी और उनकी दो बेटियों भी गंभीर रूप से झुलस गयीं. घायलों को आनन-फानन में हरनाटांड स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पढ़ें विस्तार से.

बगहा में ठनका से दो किसान की मौत
बगहा में ठनका से दो किसान की मौत

By

Published : Jun 24, 2023, 9:52 PM IST

बगहा: बगहा अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र की महुअवा कटहरवा पंचायत के अमहट सरेह में शनिवार की सुबह खेत में काम करने गए दो किसानों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई. वहीं एक महिला और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए. जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. बता दें की आज सुबह से मेघ गर्जन के साथ हल्की हल्की बारिश हो रही थी. तभी खेत में धान की रोपनी कराने गए किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.

इसे भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली गिरने के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान, इन बातों का रखें ध्यान

"ठनका गिरने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दोनों मृतकों के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया. उन्होंने आवेदन लिखकर दिया है कि हमें पोस्टमार्टम नहीं कराना है."- राजेश कुमार झा, नौरंगिया थानाध्यक्ष

धान की रोपनी करने गये थेः बगहा दो प्रखंड अंतर्गत महुअवा कटहरवा पंचायत के अमहट गांव निवासी 55 वर्षीय किसान ध्रुव साह शनिवार की अहले सुबह गांव से सटे सरेह में धान की रोपाई के लिए अपना खेत तैयार करने गए थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ उसी पंचायत के मटीयरीया निवासी बासुदेव महतो अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ धान की रोपाई के लिए खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम कराने से इंकारः जबकि उनसे करीब 50-60 फीट दूरी पर खेत में काम कर रही पत्नी सुनैना देवी 48 वर्ष तथा उनकी दोनों बेटियां नगमा कुमारी (13 वर्ष), नीलम कुमारी (11 वर्ष) झुलस गई. घटना के बाद दोनों परिवारों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नौरंगिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो मृतकों के परिजनों ने शवों को देने से मना कर दिया. उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस बाबत उनके द्वारा एक आवेदन पत्र भी थाना को सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details