पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Bettiah) जारी है. मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी चौक के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरे ने बाइक सवार देवर भाभी को रौंद दिया. इस घटना में देवर भाभी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ईद के लिए कपड़ा सिलवाने जगदीशपुर के शेखौना दर्जी के पास बाजार जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सगौली वार्ड नंबर 09 निवासी रेयाजुल की पत्नी वहीदा रहमान और उसका छोटा भाई छोटन के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देवर-भाभी ईद के लिए कपड़ा सिलवाने के लिए जगदीशपुर जा रहे थे. इसी दौरान थरेसरी चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.