बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल - ईटीवी बिहार

पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Two dead in road accident in Bettiah
Two dead in road accident in Bettiah

By

Published : Oct 26, 2021, 2:37 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के मनुआपुल थाना (Manuapul Police Station) अंतर्गत दो अलग-अलग गांव का है. जहां सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें -पटनाः अज्ञात वाहन ने दो युवक को कुचला, मौके पर मौत

मृतक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया निवासी रतन यादव के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान जोगिया टोला भरपटिया निवासी रोशन कुमार पिता अशोक राम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतन यादव अपने घर के बाहर टहल रहे थे. तभी पीछे से एक भारी वाहन ने आकर टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं, दूसरी घटना जोगिया टोला निवासी रोशन कुमार से जुड़ा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोशन कुमार रात को प्रोग्राम देखकर आ रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें रोशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तीन युवक और रोशन कुमार के साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों को भीड़ जुटने लगी. इस दौरान लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेंडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों तीन की स्थिति नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मनुआपुल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन ने बताया कि सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं, जिस बाइक से दुर्घटना हुई उस बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें -हादसाः औरंगाबाद में पिकअप वैन पलटने से दबे मजदूर, 2 की मौत, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details