बेतियाः बिहार के बेतिया में ITI कैंपस से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार (Two Cyber Criminal Arrested In Betiyah) किए गए हैं. इसकी जानकारी रविवार को बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendranath Verma) ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी मोहम्मद हकीम अंसारी व विजय राम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 27 से एटीएम कार्ड, सात मोबाइल फोन व एक बाइक जब्त किया गया है. दोनों आईटीआई जयप्रकाश नगर के बच्चन साह के घर में किराए के मकान में रहकर साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था.
यह भी पढ़ेंःसाइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े
27 एटीएम कार्ड बरामदः एसपी ने बताया कि शनिवार की शाम एसपी को गुप्त सूचना मिली कि आईटीआई जयप्रकाशनगर में बच्चन साह के मकान में किराए का कमरा लेकर कुछ लोग चोरी-छिपे साइबर क्राइम (Cyber Crime In Betiyah) कर रहे हैं. सूचना पर एसपी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्चन साह के आवास की घेराबंदी की. मकान के पूरब स्थित झोंपड़ी में दो युवकों को मोबाइल फोन से बातचीत करते पकड़ा गया. तलाशी में विभिन्न बैंको के 27 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल फोन, एक ड्राईविंग लाइसेंस व एक बाइक जब्त किया गया.
अपराध को स्वीकाराः बतौर एसपी पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे भोले भाले ग्रामीणों का आधार कार्ड लेकर गलत रुप से फर्जीवाड़ा कर विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड बनवाते है. फर्जी सीम तथा मोबाइल फोन के सहारे अंजान व्यक्तियों को झांसे में लेकर ओटीपी तथा विभिन्न प्रकार का लालच देकर उनका गुप्त एटीएम कोड प्राप्त करते हैं. गुप्त कोड एवं ओटीपी लेकर लोगों का पैसा विभिन्न माध्यमों से उनके बैंक खाते से अपने फर्जी खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं.
"गिरफ्तार अपराधियों के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. उनके खाते को फ्रीज करने के लिए भी संबंधित बैंकों के अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा. मामले में आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया