बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने इकट्ठा हुए दो अपराधियों को अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार (Criminal Arrested with Weapon) कर लिया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को गुप्त सुचना मिली थी कि मझौलिया में दो अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये है. एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्पेशल टीम बनाई और मझौलिया के गुरचूरवा चौक से दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
बेतिया एसपी ने दी जानकारी:बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) ने बताया कि एसपी ने बताया कि जगदीशपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर वृतिटोला निवासी बिट्टू कुमार और नौतन थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी संजय प्रसाद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से बिना नंबर के सफेद रंग की एक अपाची बाइक, एक एचएफ डीलक्स बाइक, दो पिस्तौल, चार कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में वे जेल से बाहर निकले हैं.