बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार - दो बदमाश गिरफ्तार

पश्चिमी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग किसी आपराधिक वारदात को अंजाम की फिराक में थे.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 12, 2021, 6:30 PM IST

बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास परबतिया टोला के पास से गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. जोकि अपने साथी का इंतजार कर रहे थे. दोनों बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि चेकपोस्ट के पास दो बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी का इंतजार कर रहे हैं. सूचना के बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया.

ये भी पढ़ें- वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम

“मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा बीरबल निवासी एकवाली महतो और नगर के बसवरिया वार्ड नंबर 29 निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और सेलफोन बरामद किया गया है.”-उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details