बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास परबतिया टोला के पास से गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. जोकि अपने साथी का इंतजार कर रहे थे. दोनों बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि चेकपोस्ट के पास दो बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी का इंतजार कर रहे हैं. सूचना के बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया.