बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: 10 कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, थाना परिसर से एक अपराधी फरार

बगहा के बथवरिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि थाना पहुंचते ही गिरफ्तार दो अपराधियों में से एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर....

बगहा में अपराधी गिरफ्तार
बगहा में अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2023, 10:36 PM IST

बगहा :बिहार के बगहा में पुलिस ने वाहन जांच में दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested with cartridges in Bagaha) किया. पुलिस उसके पास से 12 बोर के 10 कारतूस बरामद किया. एक गिरफ्तार युवक पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर से भाग गया. थाना परिसर के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. फरार युवक की तालाशी में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Bettiah News: बारात में आए आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो अभियुक्त गिरफ्तार


वाहन जांच में दोनों पकड़ाये:रामनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंदजी प्रसाद ने बताया की बथवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बीबी-बनकटवा-परसौनी चौक पथ के चौराहे पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान वाहन जांच के क्रम में बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे. पुलिस द्वारा वाहन जांच देख बाइक चालक भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के क्रम में बाइक और दो मोबाइल जब्त किया है. पुलिस के शक है कि दोनों गिरफ्तार युवक हथियार तस्कर हैं. पुलिस दोनों की कुंडली खांगलने में जुट गई है.

"एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में बगहा उपकारा भेजा गया है. बथवारिया थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दोनों पर मामला दर्ज की गई है."- अमित कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष

पुलिस को चकमा देकर भागा गिरफ्तार युवक:उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर बथवरिया थाना परिसर में पहुंची ही थी. तभी अचानक रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया गांव का खैराती मियां पुलिस को चकमा देकर भाग गया. एसडीपीओ ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. एसडीपीओ ने बताया की दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति रायबारी महुअवा गांव का शम्स आलम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details