बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अपराधियों के मनसूबे पर फिरा पानी, देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार - police

सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में जगदीशपुर थानाअध्यक्ष कैलाश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ छापेमारी की गई. जहां दोनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार चोर

By

Published : Apr 13, 2019, 3:25 AM IST

बेतिया: जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, पांच मोटरसाईकिल बरामद की गई है. जबकि कुछ बदमाश इस छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार चोर और जानकारी देते एसपी

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. पता चला था कि जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लूट व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं.

एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी

सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में जगदीशपुर थानाअध्यक्ष कैलाश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ छापेमारी की गई. जहां दोनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

अपराधियों ने स्वीकारी संलिप्तता

वहीं एसपी ने बताया कि दोनों ही बदमाशों ने बाइक लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों मझौलिया थाने के पूर्वी विष्णपुरवा तथा जौकटिया से कई अलग-अलग बाइक लूट की घटना को हाल ही में अंजाम दिया था. खासकर इनका गिरोह पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर तथा पश्चिमी चंपारण के जगदीशपुर, मझौलिया आदि थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहता है. वहीं गिरफ्तार बदमाशों में जगदीशपुर निवासी भारत शाह का पुत्र बिट्टू कुमार तथा पूर्वी चंपारण जिले के नोनेया पहाड़पुर निवासी किशोर साह का पुत्र चंदन कुमार शामिल है.

वहीं छापेमारी के समय भागने में सफल रहे बदमाशों के बारे में उन्होंने कहा कि उन अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details